हम जीतेंगे जंग जिंदगी की,
ऐ मौत तू अपनी फ़िक्र करना।
फिर कभी जब कोई हो मायूस,
तो उनसे हमारे हौसले का जिक्र करना।।
हम पड़े है चल कही,
इन वीरानियों से दूर।
अब मुस्काने खेलेंगी होंठो पर हमारे,
करके हमारे गम को चूर।।
ऐ जिंदगी तू रख हौसला,
जल्द आएगी बहार।
दूर होंगी सारी दुस्वारियाँ,
है बस जरा सा इंतजार।।
@j
Bahut khoob!
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLike