जब छोड़ कर जाओगे कभी तुम
राहों में साथ मेरा
हर ठोकर पर यादें तुम्हारी
थामेंगी हाथ मेरा ।
रात गम की लम्बी होगी तो
तुम बनोगे मेरा सवेरा
होंगे कठिन जब रास्ते
तुम बनोगे हौसला मेरा ।
तुम जिंदगी हो, जान हो
बन चुके हो एहसास मेरा
तुमसे शुरू तुम पर खत्म हूँ
तुमसे है पूरा जहान मेरा ।
है आरजू ये आखिरी
एक बात मेरी मान लेना
इन आँखों के अँधेरों में डूबने से पहले
तुम थाम लेना हाथ मेरा।
I really love you. Don’t know how much but I am sure that more than my last breathe, I am loving you. I am loving you only.😥
@j